#Fatehbad #Hotel #Prostitute #Hotel #Gurugram <br />Fatehbad के Bhuna City के एक Hotel में Police ने Prostitute का धंधा चलाने के आरोप में Hotel Operator सहित 4 लोगों को हिरासत में लिया गया है। Hotel में Gurugram की एक युवती को लाया गया था और उसके साथ तीन लोग होटल में ये धंधा कर रहे थे। डीएसपी अजैब सिंह ने बताया कि पुलिस को भूना शहर में हिसार रोड पर स्थित होटल में वेश्यावृत्ति का धंधा चलाने के बारे में जानकारी प्राप्त हुई थी।